मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम के निधन पर शोक व्यक्त किया
डौंडीलोहारा विधानसभा की पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम का निधन हो गया. नीलिमा टेकाम पूर्व विधायक स्वर्गीय लाल महेंद्र टेकाम की पत्नी थी. नीलिमा टेकाम जिसका लंबे समय से स्वस्थ खराब चल रहा था, जिनका इलाज चल रहा था. आज सुबह उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ी और उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. आज उनके निधन से बालोद जिले समेत भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने दुख जताया है. नीलिमा टेकाम पर भाजपा में विश्वास जताते हुए पहली बार डौंडीलोहारा विधानसभा का 2008 में प्रत्याशी बनाया और नीलिमा टेकाम ने भाजपा के मंसूबो पर खरा उतरते हुए भाजपा के टिकट से विधानसभा में जीत दर्ज की थी.

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने निधन पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डौंडीलोहारा विधानसभा की पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने श्रीमती टेकाम के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
