रायपुर : राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह चौक स्थित जयदेव पान सेंटर एवं रायल पान सेंटर के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित चोरी छिपे हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री कर रहे थे. पुलिस ने कृष्णा जैना और गुलशन बृजवानी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपितों के कब्जे से विभिन्न प्रकार के हुक्का से संबंधित नोजल, पाइप, हुक्का फ्लेवर, तंबाकू पैकेट, चारकोल और सिगरेट जब्त किया गया.

सोमवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत भगत सिंह चौक स्थित जयदेव पान सेंटर में हुक्का से संबंधित सामग्रियों बिक्री की सूचना मिली है. जिस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए उक्त पान सेंटर पर पुलिस टीम द्वारा अपना पाइंटर भेजकर हुक्का से संबंधित सामग्री का टेस्ट पर्चेस कराया गया.
टेस्ट पर्चेस के दौरान पान सेंटर में उपस्थित व्यक्ति द्वारा हुक्का से संबंधित सामग्री की बिक्री करना पाया गया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकडक़र पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा जैना होने के साथ ही स्वयं को जयदेव पान सेंटर का संचालक होना बताया. कड़ाई से पूछताछ करने पर कृष्णा जैना द्वारा अपने पान सेंटर में हुक्का से संबंधित सामग्रियों को रखना बताया गया. जिस पर पान सेंटर में रेड कार्यवाही करने हुक्का से संबंधित सामग्रियों का भंडारण होना पाया गया. इसी प्रकार भगत सिंह चौक स्थित रायल पान सेंटर में भी रेड कार्रवाई कर पान सेंटर संचालक गुलशन बृजवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के हुक्का से संबंधित सामग्री जब्त की गई.
