अंबिकापुर : शहर के जूना गद्दी रोड में आबादी क्षेत्र के बीच महीनों से खड़ी बस में अचानक आग लग गई, इसके पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने बस को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था. बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. शहर का मुख्य आंतरिक सड़क होने के कारण लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी.

सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लगातार पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण बस का भीतरी हिस्सा पूरी तरह से जल गया है सामने के शीशे भी टूट कर गिर गए हैं.
जूना गड्डी रोड में एक बस खुले स्थान पर महीनों से खड़ी थी. बस का संचालन नहीं हो रहा था. बस की हालत भी ठीक नहीं थी. अगल-बगल कूड़ा करकट और कचरे के ढेर थे. आसपास रहने वाले लोग अपनी चार पहिया वाहन भी बस के अगल-बगल ही खड़ी किया करते थे. मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे अचानक बस से धुआं उठना शुरू हुआ. धीरे-धीरे आग ने बस को पूरी तरीके से अपनी चपेट में ले लिया.
बस के बगल में ही एक कार खड़ी थी वह भी उसकी चपेट में आ सकती थी लेकिन उसके पहले ही कार को वहां से हटा लिया गया. देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. जिस स्थान पर बस खड़ी थी, उसके अगल-बगल मकान और दुकान भी संचालित हैं. आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नगर निगम के कर्मचारी प्रतिदिन साफ सफाई के लिए आते हैं. कचरे के ढेर में उनके द्वारा आग भी लगाई जा सकती है. संभव है कि तेज हवा के कारण गिरे पत्तों को एक जगह इकट्ठा करने के बाद बस के आसपास ही आग लगाई गई होगी. दूसरा कारण यह भी जताया जा रहा है की नशेड़ी युवाओं द्वारा भी आग लगाई गई होगी, जिस दौरान आग लगी ठंड भी लग रही थी. ठंड से बचने के लिए भी आसपास आग लगाने से उसकी चिंगारी बस तक पहुंची होगी और आग लग जाने का अंदेशा जताया जा रहा है.
