नई दिल्ली : भारत में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. इसी बीच भाजपा की चंडीगढ़ सांसद और अभिनेत्री किरण खेर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. किरण ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. किरण खेर के अलावा चंडीगढ़ के तीन अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. किरण खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, प्लीज अपना टेस्ट करा लें.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किरण खेर हल्के संक्रमण से पीड़ित थी. उनकी हालत स्थिर है. लोकसभा चुनाव से एक साल पहले किरण खेर अपने संसदीय क्षेत्र चंडीगढ़ में सक्रिय रह रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में उन्होंने आठ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. जिसमें से दो जन-संपर्क कार्यक्रम और छह उद्घाटन समारोह थे. हालांकि चंडीगढ़ में पिछले दो महीनों से एक महीने में दस से कम कोविड-19 मामले सामने आए थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने मार्च में अब तक 29 नए मामलों की पुष्टि की है.
इस महीने अब तक शहर में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. शहर में आखिरी कोविड से संबंधित मौत 21 फरवरी को दर्ज की गई थी. वहीं मोहाली की बात करें तो इस महीने वहां कोविड-19 के 40 मामले सामने आए हैं. पंचकूला में इस महीने कोरोना के मामलों की संख्या में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है.
