
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव 25 सितम्बर को भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे 25 सितम्बर को दोपहर पौने चार बजे रायपुर से सड़क मार्ग से भिलाई के लिए रवाना होंगे. वे शाम साढ़े चार बजे भिलाई में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम पांच बजे सुपेला कॉफी हाउस में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे.
सिंहदेव शाम साढ़े पांच बजे सेक्टर-7, भिलाई में क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शाम छह बजे सेक्टर-2 में बॉलीबाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. सिंहदेव शाम पौने सात बजे भिलाई से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वे शाम साढ़े सात बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे.