बलौदाबाजार : जिले में लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण एक शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई है. शिक्षिका ने मातृत्व अवकाश लिया था, इसके बाद वह स्कूल ही नहीं लौटीं. उन्हें नोटिस भी भेजा गया, लेकिन उसका भी जवाब नहीं दिया. इसके बाद प्रशासन ने उनके ऊपर कार्रवाई की है. जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने सोमवार को आदेश जारी किया है.

भाटापारा विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल देवरी में पदस्थ शिक्षिका मैगदलीन अंथोनी लंबे समय से अनुपस्थित थीं. इसे लेकर उन्हें नोटिस दिया गया, लेकिन जवाब में प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाया गया. इसके बाद सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में 14 दिसंबर 2022 को उनकी अनुपस्थिति और अनुशासनहीनता को देखते हुए कार्रवाई की गई.
