कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान महिलाओं के उत्पीड़न पर एक बयान दिया था. अब इसी बयान के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी राहुल के निवास पर पहुंचे हैं. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा भी सूचना पाकर राहुल गांधी के घर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया. इस पर पवन खेड़ा ने कहा कि हमें कोई डरा नहीं सकता है.

कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, यह मामूली घटना नहीं है. राहुल गांधी के घर पुलिस भेजने की हिम्मत कैसे हुई. सरकार का घमंड चकनाचूर हो गया है. जनता सब देख रही है. माफ नहीं करेगी.
जानिए पूरा मामला
भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन कश्मीर में राहुल गांधी ने कहा था कि यात्रा के दौरान उन्हें कई महिलाएं मिलीं, जिन्होंने उनसे कहा कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है. बकौल राहुल, ‘ऐसी ही एक लड़की मेरे पास आई और बोली राहुलजी, मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है. मैंने कहा- पुलिस के पास जाए, तो बोलीं- कोई नहीं सुनता’.
इस तरह राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के नाम पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. बयान सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई. राहुल गांधी को नोटिस जारी हुआ और 16 मार्च को पेश होने को कहा गया, ताकि पुलिस को उत्पीड़न का शिकार महिलाओं के बारे में पता चल सके और उन्हें न्याय दिलाया जा सके.
हालांकि राहुल गांधी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया. इसके बाद गुरुवार को भी पुलिस के अधिकारी राहुल के घर पहुंचे और पूछताछ की कोशिश की. तब भी राहुल और उनकी टीम ने सपोर्ट नहीं किया. अब आला अधिकारी राहुल से पूछताछ के लिए पहुंचे हैं.
लंदन में दिए बयानों पर भी घिरे हैं राहुल गांधी
वहीं राहुल गांधी लंदन में दिए बयानों पर भी घिरे हैं. इसी संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी देश के सर्वांगीण और समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि कांग्रेस अभी भी अपने नेता राहुल गांधी स्थापित करने के साथ वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने में व्यस्त है.
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने में असमर्थ राहुल गांधी विदेशी धरती से आरोप लगा रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार से पहले भारत भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था. 2जी, 3जी, कामनवेल्थ जैसे घोटाले थे, लेकिन आज देश दुनिया के अग्रणी देशों में है.
