भक्त माता कर्मा की आकर्षक झांकी निकाली गई

राजनांदगांव जिला साहू संघ एवं नगर साहू संघ के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साहू सदन राजनांदगांव में भक्त माता कर्मा के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित व विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष भागवत साहू व सामाजिक पदाधिकारियों ने किया। तत्पश्चात साहू सदन राजनांदगांव से बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश यात्रा में भक्त माँ कर्मा के फोटो के साथ भजन मंडली ने पूरे नगर का भ्रमण किया.
नगर भ्रमण के दौरान रिमझिम बारिश भी हुई परंतु समाज के लोगों ने अपना हौसला नहीं तोड़ा और यात्रा निरंतर जारी रखा. सामाजिक इस पूरी यात्रा में भागवत साहू अध्यक्ष, नीलमणी साहू महामंत्री, गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू, यशवंत साहू संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, मिलन साहू सचिव अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, मंथीर साहू अध्यक्ष मंडल साहू समाज पटेवा, हिरेंद्र साहू, घासी राम साहू, कुलेश्वर साहू, अंजू दिनेश साहू, मुंनेश्वरी साहू, शैलेंद्री साहू, चंदन साहू, माधव साहू, रूपेंद्र साहू, सरिता साहू, गीता साहू, चंद्रशेखर साहू, केसरी साहू, मदन लाल साहू, मिलाप दास साहू साथ रहे.
