बीएसपी स्थित SLRM में हुई घटना

बीएसपी के लेवल स्थित SLRM में सुबह-सुबह अचनाक लग गई. आग इतना भयावह रूप ले लिया था कि घंटों मशक्क्त के बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. दरअसल, वहां पर प्लास्टिक होने की वजह से आग काफी तेज थी. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सेंट्रल का पूरा शेड तोड़ना पड़ा और उसके बाद आग बुझाई जा सकी. इस सेंटर में शहर के कचरे से अलग किए प्लास्टिक को रखा जाता था और उससे कई तरह की चीजें बनाई जाती थी. यहां भयानक आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल सका है.
