कांकेर : कांकेर जिले में शराब के नशे में एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. दोनों पति-पत्नी के बीच बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था. इस पर बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सका. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मलमेटा गांव की है. जहां 15 मार्च की सुबह मृतिका महुआ बीनने और लकड़ी लेने खेत गई हुई थी. हर दिन वो बकरियां चराने लेकर जाती थी, लेकिन उस दिन वो बकरी लेकर चराने के लिए नहीं गई थी. उसी दिन शाम को उसका पति सूद राय कुमेटी (36 वर्ष) शराब के नशे में धुत होकर खेत में पहुंचा और बकरी चराने नहीं ले जाने को लेकर पत्नी से झगड़ा करने लगा और शराब के नशे में पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर और गले पर कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से जानलेवा हमला कर दिया. अंदरूनी चोट लगने के कारण पत्नी की मौत हो गई. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
इधर खेत में 13 साल के बेटे ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ नहीं कर सका. महिला के शरीर से खून नहीं निकला था, इसलिए बेटे ने सोचा कि मां केवल बेहोश है. बेटे ने मां को बेहोश जानकर उसे पानी पिलाने की कोशिश की. उस दिन उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी और रातभर अपने तरीके से मां को जगाने की कोशिश करता रहा.
अगले दिन भी जब मां नहीं उठी, तो बेटे ने अपने मामा को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे मामा ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. शुक्रवार को आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया है.
