बिलासपुर पुलिस लाइन में आरआई का हंगामा कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने मामला सामने आया है. गाड़ियों पर एक जिम्मेदार अधिकारी ने अपना गुस्सा निकाला है, चालकों ने वाहन को पुलिस लाइन में ही खड़ा किया था. बताया जाता है कि इसी बात को लेकर आरआई ने नाराजगी जताते हुए तोड़फोड़ की है. इन वाहनों को ड्राइवर पुलिस लाइन में ही खड़ा करते रहे. गुरुवार को चालक वाहन लेकर पुलिस लाइन पहुंचे. यहां गाड़ी खड़ी कर वे ड्यूटी निर्देश का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान रक्षित निरीक्षक धनेंद्र घ्रुव वहां पहुंचे. निजी गाड़ियों को पुलिस लाइन में खड़ी देखकर वे नाराज हो गए. ड्राइवरों ने बताया कि आरआई ने पहले एक बाइक को लात मारकर गिरा दिया. इसके बाद उन्होंने एक-एक कर चार वाहनों के शीशे तोड़ दिए. आरआई के गुस्से को देखते हुए ड्राइवर उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. गाड़ियों के ड्राइवर और मालिकों ने एसपी से शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की है. इस पर मामले की जांच की बात कही जा रही है.

