गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही : जिले के पेंड्रा थाना इलाके में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. बेटे और बहू को गंभीर चोट आई है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पेंड्रा थाना इलाके अमरपुर मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ. यहां कल रात को एक बाइक बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बाइक पर बैठे तीन लोगों में महिला बिलसिया बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा कृष्णा और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को गौरेला के सेनेटोरियम स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बिलसिया बाई को मृत घोषित कर दिया. मृतका का बेटा कृष्णा और उसकी पत्नी की स्थिति काफी गंभीर है. दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
परिजनों ने बताया कि बिलसिया बाई, कृष्णा पाव और उसकी पत्नी तीनों बाइक से पेंड्रा के निजी बैंक में पैसा आहरण करने गए थे. उसके बाद गिरारी गांव में रिश्तेदार के घर चले गए. वहां से वह रात लगभग 9 बजे वापस अपने घर गौरेला के ठेंगाडाढ जा रहे थे, इसी दौरान अमरपुर गांव के पास यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
