दुर्ग : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, दिल्ली में 2 दिवसीय 15 मार्च एवं 16 मार्च 2023 को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए देश के प्रत्येक राज्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारियों का चयन किया जाना था, जिसके लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ओर से इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई के सहायक प्राध्यापक सुरेश कुमार ठाकुर का चयन श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में किया गया.
