तीन साल के मासूम बच्ची के साथ शर्मनाक घटना सामने आई है. भानुप्रतापुर जिले में पड़ोसी ही ने तीन साल की मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार पूछताछ कर गिरफतार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, मासूम अपनी दादी के साथ सो रही थी, जिसे आरोपी युवक द्वारा रात में बच्ची को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब दादी की नींद खुली तो बच्ची बिस्तर मे नहीं थी, तलाशी करने पर भी नहीं मिली तो परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी.
घरवालों ने कच्चे चौकी में पहले अपहरण का मामला दर्ज कराया. इस दौरान जाँच में पुलिस ने आरोपी इतवारू राम के पास मासूम बच्ची को बरामद किया. मासूम बच्ची को गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी 24 वर्षीय इतवारू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
