
अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में आयोजित पुरातत्वीय प्लास्टर कास्ट प्रतिकृति प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे रायपुर नगर निगम के कमिश्नर
रायपुर- पुरातत्वीय प्लास्टर कास्ट प्रतिकृति प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों के साथ वक्त बिताकर नगर निगम के कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने उनके हुनर को देखा और सराहना की. उन्होंने कहा कि नेक नीयत के साथ किए गए कार्य के परिणाम हमेशा सुखद होते हैं. अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल बजाज कॉलोनी न्यू राजेन्द्रनगर में पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में मूक-बधिर बच्चों का उत्साहवर्धन करने नगर निगम कमिश्नर पहुंचें थे.
इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जीवन में बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ ही नीयत भी साफ होनी चाहिए. अर्पण कल्याण समिति द्वारा मूक -बधिर बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही जिस तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय है. श्री चतुर्वेदी ने कहा कि समाज हित में हम जितना कार्य करते हैं उसका कई गुना हमें वापस मिलता है.
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि श्री चतुर्वेदी जैसे ऊर्जावान अफसर का मूक-बधिर बच्चों के साथ समय बिताना और उनका उत्साहवर्धन करना बहुत ही सुखद है. श्री दुबे ने कहा कि मयंक चतुर्वेदी जितने सख्त अधिकारी हैं उतने ही सहृदयी इंसान हैं. श्री चतुर्वेदी हमेशा न केवल दिव्यांगों बल्कि सभी बच्चों के लिए हर तरह की मदद करने पूरे मन से तत्पर रहते हैं. स्कूल के डायरेक्टर डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया कि पिछले सात माह से इस स्कूल में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के साथ ही संस्कार और हुनर को तराशने का काम भी किया जा रहा है.
इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के मोहन वल्यानी और उसके सहयोगी भी बढ़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सीमा छाबड़ा ने किया.