छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की माता फैमुन निशा का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री मोहम्मद अकबर की मां के निधन पर दुख जताया है. उन्हें आज दोपहर 1 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा. शवयात्रा मौदहापारा स्थित निवास से निकलेगी.

सीएम भूपेश ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. और कहा है कि मां का जाना दुखद होता है. कैबिनेट में साथी मंत्री मोहम्मद अकबर जी को मातृ शोक का समाचार दुखद है. माँ का जाना कभी न भर सकने वाला शून्य होता है. ईश्वर माता जी की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे.
