उत्तरप्रदेश : उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में एक अनोखे विवाह समारोह में एक महिला भगवान श्री कृष्ण के साथ परिणय सूत्र में बंध गई. सेवानिवृत्त शिक्षक रंजीत सिंह सोलंकी की 30 वर्षीया बेटी रक्षा ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली है और एलएलबी की पढ़ाई कर रही है. रक्षा ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ गांठ बांधकर जीवन भर कान्हा से जुड़े रहने का फैसला किया. भगवान कृष्ण से विवाह करने की उसकी इच्छा को पूरा करते हुए, उसके पिता ने समारोह की व्यवस्था की थी.

खूबसूरती से शादी का मंडप बनाया गया था. बाद में बारात भगवान कृष्ण की मूर्ति को लेकर विवाह स्थल पर पहुंची, जहां बारातियों ने डीजे की धुन पर डांस किया. अतिथियों को आमंत्रित किया गया और उनके लिए भोजन, पेय और संगीत की भी व्यवस्था की गई. रात भर चली शादी के बाद दुल्हन कृष्ण की मूर्ति को लेकर जिले के सुखचैनपुर इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां चली गई. बाद में, वह भगवान कृष्ण की मूर्ति को गोद में लेकर अपने मायके लौट आई.
