सारंगढ़ प्रभारी BEO रामलाल कश्यप के उपर गाज गिरी है. पदमुद्रा का दुरूपयोग करने के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने की प्रभारी BEO को सस्पेंड कर दिया है. स्कूली शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ के प्रभारी BEO रामलाल कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
