दंतेवाड़ा : बचेली स्थित NMDC परियोजना के लोडिंग प्लांट के वेगन लोडर में आग लग गई. इस मौके पर CISF के दमकल की मदद से आग बुझाई गई. इस आग से यहां आयरन ओर की लोडिंग का काम प्रभावित हुआ है.

बता दें कि NMDC के लोडिंग प्लांट से ट्रेन की बोगियों मे आयरन ओर भरा जाता है. यह यूनिट चौबीसों घंटे काम करती है, ताकि कच्चे माल का सर्वाधिक प्रेषण करके अपने ल्क्ष्य को प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ हासिल किया जा सके. बताया जा रहा है कि हादसे में प्लांट को करोड़ों का नुकसान हुआ है. हादसे के बाद ट्रेनों में माल लोडिंग बंद हो गई है. गनीमत रही कि वहां मौजूद कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, बचेली स्थित एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट में रविवार की दोपहर को रेक लोडिंग फाइनोर रोलर के पास वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान उसकी चिंगारी से आग भड़क गई और उसने कन्वेयर बेल्ट को अपनी चपेट में ले लिया. इसके चलते 15 से 20 मीटर बेल्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा होते देख कर्मचारियों और अफसरों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद से एनएमडीसी 4 से 5 दिन ट्रेन में माल लोडिंग नहीं करा पाएगा.
