पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाईल चोरों का किया भाडाफोड़
बिलासपुर. भीड़भाड़ वाले जगहों पर मोबाईल चोरी करने वाले तीन आरोपी पकड़े गए है जिसमें एक युवक नाबालिक भी शामिल है. बिलासपुर जिले की सिविल लाइन पुलिस ने बाजार में रंगे हाथ लोगों की जेब से मोबाइल चुराते हुए कुछ लोगों को पकड़ा. पूछताछ के बाद गिरोह का खुलासा हुआ, जो झारखण्ड से यहां आकर वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को किरायेदार व मुसाफिर, फेरी वालों व बाहर से आने वाले संदेहियों की गंभीरता से चेकिंग का आदेश जारी किया है, इसी के पालन में सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.

सिविल लाइन पुलिस के आरक्षक विकास यादव ने गश्त के दौरान किसी को मोबाइल चोरी करते हुए देखा. इनके झारखंडी बोली में आपस में बात करने से संदेह हुआ. तलाशी करने पर इनके पास से 3 नग मोबाइल बरामद किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना निवास साहेबगंज, झारखण्ड बताते हुए चांपा शहर में रुकना बताया. चांपा में संबंधित स्थान पर दबिश देने पर इनके द्वारा चुराए गए 28 और मोबाइल भी जब्त किये गए. इस तरह कुल 31 मोबाइल की बरामदगी हुई, जिसकी कुल कीमत 8 लाख रूपये बताई गई है.
पुलिस ने बताया कि एक मोबाइल जो गणेश चौक सब्जी मार्किट से इन्होंने चोरी किया था, उस पर थाना सिविल लाइन में FIR भी दर्ज़ किया गया. इस दौरान 3 आरोपियों के साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया. ये सभी बृहस्पति मार्किट, गणेश चौक जैसे भीड़भाड़ वाले जगहों से मोबाइल पार करते थे. इस गिरोह द्वारा नाबालिगों के जरिये बड़ी सफाई से मोबाइल चोरी करके एक हाथ से दूसरे हाथ करते तत्काल मोबाइल को बेच दिया जाता था.
आरोपी
- शेख मुल्कराज पिता शेख मकसूद 22 साल साहेबगंज, झारखण्ड
- शेख बादल पिता शेख सेमुल 22 साल मोतीझर, तेलझरी, साहेबगंज, झारखण्ड
- एक नाबालिक…
