होली के अगले दिन दामाद ने खेली खुनी खेल यह मामला ग्राम बरतरीहापारा निवासी दामाद राजेंद्र कुजूर और सास सोनमत का है. 10 मार्च की दोपहर की है यह घटना तब हुआ जब आरोपी की पत्नि काम के लिए बाहर चले जाती है और बच्चे खेलने के लिए बाहर चले गये तब सास और दामाद ने एक साथा शराब पीने के बाद कुछ मामुली विवाद पर दामाद ने सास की गला घोटकर मौत की घाट सुला दिया. शराब के नशे में सास ने दामाद को कुछ काम नहीं करने का ताना मारते हुए यह कहने लगी, कि वह अपनी बेटी की दूसरी शादी कर देगी, वह उसे छोड़ दे. इस तरह उसकी सास आए दिन दामाद को ताना मारा करती थी, घटना वाले दिन भी उसने ऐसा ही किया. जिस पर दामाद को गुस्सा आ गया और पहले तो सास को आंगन से घर के अंदर ले जाने के लिए धक्का दिया. जिससे सास दरवाजा से टकरा कर गिर गई और उसके सिर में चोट लगने से खून निकलने लगा. वहीं अंदर ले जाकर पत्नी के दुपट्टे से गला घोंटकर सास को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि पत्नी से अलग होने के डर से उसने सास की हत्या कर दी. साथ ही आरोपी ने इस मामले को खुद कोतवाली थाना जाकर बताया गया. आरोपी के विरूद्व पुलिस ने धारा 302 के तहत केस दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

