कांकेर : बस्तर की लाइफ लाइन कहलाने वाली केशकाल घाटी इन दिनों घाट जाम से परेशान चल रही है. इसी कड़ी में अब दुर्घटनाएं भी होती जा रही हैं. शुक्रवार की दोपहर को जगदलपुर से रायपुर जा रही बस के ब्रेक फेल होने से 21 सवारी चोटिल हो गए. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल ले जाया गया.

जानकारी के अनुसारी शुक्रवार को जगदलपुर से रायपुर जा रही बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिससे बस पेड़ में जा टकराई. वहीं मौके पर वाहन चालक एवं घाटी में गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी घटना होने से बचा लिया. बस में सवार 21 यात्रियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
बता दें कि इसमें 17 मरीजों को मामूली चोट आई हैं. वहीं 4 मरीज को गंभीर चोंटे आईं हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए कोंडागांव के जिला अस्पताल एवं कांकेर के जिला अस्पताल भेजा गया. केशकाल के खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 4 की स्थिति हड्डी टूटने से गंभीर है. वहीं बाकी 17 मरीजों की स्थिति सामान्य हैं.
