रायपुर : कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में कोनी कैपिटलिज्म नीति के कारण देश का नुकसान हो रहा है. गहरे आर्थिक संकट के समय भाजपा की मोदी सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को अडानी समूह में निवेश करने को मजबूर कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ो की बचत जोखिम में है.

केंद्र सरकार की इस तथाकथित अडानीपरास्त नीति के खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 13 मार्च को दोपहर 12 बजे अम्बेडकर चौक, रायपुर में प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजभवन मार्च का आयोजन रखा गया है.
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन, एआईससी के प्रदेश प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
AICC के संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जांगिड़ 11 मार्च शनिवार को शाम 5.30 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा से नई दिल्ली से रायपुर आ रहे है. वे शाम 6 बजे राजीव भवन में मोर्चा संगठन विभाग और प्रकोष्ठों के प्रमुखों की बैठक लेंगे.
