सुकमा : वन विभाग द्वारा शुक्रवार को छापामार की कार्रवाई के दौरान सुकमा वनमंडल अंतर्गत 10 लाख रूपए से अधिक मूल्य की अवैध लकड़ी की जब्ती कर कार्रवाई की गई. आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण के तहत कार्रवाई जारी है.

मुख्य वनसंरक्षक मो. शाहिद से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान सुकमा के तीन विभिन्न वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीलावरम तथा आसपास के क्षेत्रों में विभागीय टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया. टीम में विभाग के 30 से अधिक कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा. गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम तथा वनो की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार जारी है.
