रायपुर : रायपुर की अनिका जैन ने देश के सभी राज्यों के राजधानियों को याद करने का रिकॉर्ड बनाया है. अनिका ने सिर्फ 37 सेकेंड में सभी राज्यों की राजधानियों के नाम पढ़कर सुनाए. सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाली अनिका ने इंडिया बुक आफ रिकाॅर्ड्स में जगह बनाई है.

जिस उम्र में बच्चे ककहरा भी नहीं सीख पाते. तोतली जबान में मां बाप को पुकारना बस शुरू ही करते हैं, उसी उम्र में रायपुर की अनिका जैन ने अपने शहर और राज्य का मान बढ़ाया है. नन्हीं सी उम्र में अनिका ने वो कारनामा कर दिखाया कि इंडिया बुक आफ रिकाॅर्ड्स में उसका नाम दर्ज हो गया. अनिका जैन की जन्मतिथि 9 अप्रैल 2021 है, उसने यह रिकॉर्ड जनवरी 2023 में अपने नाम किया. उस समय उसकी उम्र मात्र 1 साल 8 महीने 27 दिन ही थी. इस तरह अनिका ने सबसे कम उम्र में यह कीर्तिमान बनाया है.
रायपुर में चार्टर्ड एकाउंटेंट निखिल जैन की नन्ही बेटी अनिका ने महज 37 सेकेंड में 28 राज्यों की राजधानियों के नाम पढ़े. इसकी पुष्टि करते हुए इंडिया बुक आफ रिकाॅर्ड्स ने अनिका के रिकाॅर्ड को स्थान दिया है.
