धमतरी : धमतरी जिले के अर्जुनी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम खरतुली में एक सिरफिरे प्रेमी ने सनक में अपनी ही प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद प्रेमी ने खुद का गला रेत दिया. दोनों अस्पताल में भर्ती है.

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 9 मार्च की रात 10 बजे की है. ग्राम खरतुली के सुरेंद्र सिन्हा चाकू लेकर अपनी कथित प्रेमिका उमा साहू के घर पहुंचा. देखते ही देखते उसने उमा साहू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आसपास के लोगों और स्वजनों ने किसी तरह से बचाव किया. इसके बाद युवक ने अपने गले को चाकू से रेत दिया. दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े.
ग्रामीणों की मदद से दोनों को धमतरी के अस्पताल पहुंचाया गया. युवती की हालत ज्यादा खराब है, उसे धमतरी के बठेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का उपचार जिला अस्पताल धमतरी में चल रहा है. फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया है.
