10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 96 ब्रांच को किया ध्वस्त

बलौदाबाजार. अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के खिलाफ सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा का भांडाफोड़ किया गया. ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा एप का देशभर में लगभग 150 ब्रांच संचालित होने की जानकारी मिली है. जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन सट्टा फेयर प्ले एप ब्रांच 96 को ध्वस्त किया गया. आनलाईन क्रिकेट सट्टा एप फेयर प्ले एवं रिशु बुक के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मुख्य संचालक सहित सभी आरोपियों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों से 09 लेपटाप, 44 नग मोबाईल जप्त किया गया. जांच क्रम में आरोपियों से 17 से अधिक बैंक खातों की जानकारी, उपकरण व दस्तावेज भी जप्त किया गया. जप्त दस्तावेज एवं खातों की जांच में लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ. कुल 06 लाख 20 हजार रूपये खातों मे होल्ड कराया गया.
