भिलाई- भिलाई के दो युवको के बीच खुनी खेल खेला गया शराब के नशे में दो दोस्त आपस में हुए लड़ाई जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की थर्माकोल काटने वाले कटर से गोदकर युवक ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का महौल बना हुआ है. इस घटना की सूचना खुर्सीपार पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना खुर्सीपार के बापू नगर क्षेत्र की है. एक ओर लोग होली की खुशियां मना रहे हैं और दूसरी ओर एक युवक की हत्या हो गई. खुर्सीपार पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की यह घटना है. शुभम राजपूत और दिलीप सेवक दोनों दोस्त हैं. होली की खुशी भी दोनों साथ में मनाई. दोपहर को दोनों ने बैठकर शराब पी और साथ में खाना भी खाया. इस दौरान दोनों में पुराने किसी लेनदेन की बात पर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दिलीप सेवक ने थर्माकोल काटने वाले कटर से शुभम राजपूत पर वार कर दिया. वार इतना तगड़ा था कि मौके पर ही शुभम राजपूत की मृत्यु हो जाती है. घटना की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही देर में आरोपी दिलीप सेवक को गिरफ़्तार कर लिया है.
