डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी पहाड़ी में युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के सामने पहाड़ी से छलांग लगाकर जान दे दी. मोहब्बत को पाने में नाकाम आशिक ने मौत को गले लगा लिया. मामला जिले की धर्म नगरी कहे जाने वाले प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डोंगरगढ़ का है. मृतक संतोष राव (23) दुर्ग हरी नगर का निवासी था. इसी बीच संतोष ने अचानक पहाड़ी से छलांग लगा दी. युवक द्वारा छलांग लगाए जाने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.

आनन-फानन में लोगों ने संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूर्व प्रेमिका भी पहाड़ी से छलांग लगाने का प्रयास कर रही थी जिसे आसपास मौजूद दर्शनार्थियों ने बचा लिया. डोंगरगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. इधर, मृतक के स्वजन को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. रोचक बात यह है की मृतक की प्रेमिका का विवाह अभी 1 माह पहले ही किसी अन्य युवक से हुआ था.
