जगदलपुर : जगदलपुर में पुलिस ने गांजा बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर 50 और 100 रुपये में गांजा बेचती थी. पुलिस ने उसके पास से एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नयामुंडा अंबेडकर वार्ड में रैन बसेरा के पास सरिता कश्यप नाम की महिला गांजा बेच रही है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला सरिता वहीं की रहने वाली है. तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक झोले में मादक पदार्थ मिला.
