बालोद : बालोद जिले में ग्राम चीचा की एक महिला गांव के शौचालय में रहने पर मजबूर है. बालोद जिले के अर्जुन्दा क्षेत्र का यह गांव गरीबो के लिए संवेदनशील कहे जाने वाले संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के विधानसभा में आता है. जनपद क्षेत्र क्र. 4 के सदस्य अनिल सोनी को जब इसकी जानकारी हुई तो ग्राम चीचा पहुंच कर सरपंच को उक्त महिला की मदद करने के लिए कहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रमौतीन बाई 45 वर्ष अविवाहित महिला है. माता-पिता का साया उठ चुका है. भाई खाने-कमाने चंद्रपुर गया है. यहां महिला अकेली है तथा उसका मकान अत्यंत जर्जर हो चला है. मकान की मरम्मत कराने में रमौतीन असहाय है, लिहाजा गांव में बने एक शौचालय में शरण लेने विवश हो गई. कई दिनों से यह महिला शौचालय में गुजर-बसर कर रही है, पर उसे रहने का एक मकान मुहैया कराने के लिए कोई हाथ आगे नहीं बढ़ा रहा है. यहां तक कि विधायक कुंवर सिंह निषाद भी इस दिशा में कोई मदद नही कर रहे हैं.
