बालोद : बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. वहां मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में लगभग 20 मजदूरों को चोटें आई हैं. घटना के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया. घटना में एक महिला की हाथों की उंगलियां तक कटकर अलग हो गई. हादसे में 4 गंभीर घायल महिलाओं को राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है.

लोहारा राजनांदगांव मार्ग की घटना
यह घटना डौंडीलोहारा राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर हुई. जहां संबलपुर खैरी डीह के बीच पिकअप वाहन पलट गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला मजदूर सवार थे, सभी मजदूर ग्राम खेड़ी से खेतों की निराई करने ग्राम नाहदा जा रहे थे. दुर्घटना घटते ही लोहारा थाना प्रभारी पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग के दो आपातकालीन सेवा के वाहन मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा में जारी है. दो अस्पतालों में घायल महिलाओं का इलाज जारी है. देवरी और लोहारा में महिलाएं भर्ती हैं.
