दुर्ग : दुर्ग जिले के कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मण तिवारी द्वारा जिले के 34 पटवारियों का वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी कर सभी पटवारियों को नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि यदि वो सोमवार 6 मार्च तक सामूहिक अवकाश लेने का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया तो उनके खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी एवं सस्पेंड भी किया जा सकता है.

एसडीएम ने नोटिस में लिखा है कि सभी पटवारियों द्वारा आकस्मिक अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था, किंतु वे सभी बिना अवकाश स्वीकृति के कार्यालय में अनुपस्थित रहें. जब एसडीएम द्वारा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तो उनकी लापरवाही के कारण कार्यालय बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. जिस पर एसडीएम ने सामूहिक अवकाश का स्पष्ट कारण मांगा है. ऐसा नहीं करने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी.
देखें नोटिस :


