जशपुर : जशपुर जिले में एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए 3 लोगों से ठगी कर ली. वह युवक फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कहता था कि मैं तुमसे प्यार करती हूं, और शादी करना चाहती हूं. उसकी यह बात सुनकर 2 शिक्षक भी उसके झांसे में आए और दोनों ने 12 लाख रुपए उसे दे दिए और शादी का इंतजार करने लगे. लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उनमें से एक युवक जो पेशे से शिक्षक हैं, उनका नाम अमर सिंह पैकरा है. उनकी दोस्ती 1 साल पहले फेसबुक में सविता पैकरा नाम की लड़की से हुई थी. दोनों बातें किया करते थे, इस बीच अमर सिंह को उस आईडी की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया. ये सुनकर अमर सिंह ने भी हां कर दी. इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग अलग बहाने से पैसे मांगने शुरू कर दिए थे.
पुलिस से शिकायत करते हुए अमर सिंह ने बताया कि शादी के प्रस्ताव के बाद उसने कहा कि मेरी पीएससी में जॉब लगने वाली है. मुझे थोड़ा घर का काम करवाने के लिए पैसों की जरूरत है. ये कहते हुए मुझसे करीब 8.5 लाख रुपए ले लिए गए. लेकिन मैं जब भी शादी की या वीडियो कॉल की बातें करता. वो हमेंशा टाल दिया किया करती थी. कई बार ऐसा होने के बाद मुझे उस पर शक हुआ.
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी कृष्णा चौहान मेरे घर पर लड़की का भाई बनकर आया करता था. उसने मुझे अलग-अलग खाते दिए. जिस पर मैंने पैसे अलग-अलग बार में पैसे ट्रांसफर किए थे.
दूसरे टीचर से 4 लाख ठगी
दूसरा युवक भी पेशे से एक शिक्षक है, उसका नाम विद्याचरण पैकरा है. उससे भी आरोपी लड़की बनकर बात किया करता था. उसने भी करीब 4 लाख रुपए दिए. बाद में विद्याचरण और अमर सिंह पैकरा का संपर्क भी एक दूसरे से हुआ. जिसके बाद दोनों ने मिलकर थाने में शिकायत की है. दोनों की शिकायत पर पुलिस ने कृष्णा चौहान को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर कृष्णा चौहान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
आरोपी कृष्णा चौहान ने कहा, मैंने ही वह आईडी बनाई थी. 3 लोगों से मैंने इसी तरह पैसे लिए हैं. पैसे लेकर मैंने घर बनवा लिया, कुछ गहने बनवाएं. लगभग 12 लाख रुपए मैंने ऐसे ही लिए हैं. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
