January 26, 2026

Blog


राजीव भवन रायपुर में दीपक बैज ने गणतंत्र दिवस 2026 पर फहराया तिरंगा

रायपुर- राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गणतंत्र दिवस 2026 पर तिरंगा फहराया। दीपक बैज ने संदेश में कहा कि साथियों आज का दिन समूचे भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है. आज के दिन ही स्वतंत्र भारत के संविधान को लागू किया गया था तथा सही मायने में संविधान को लागू कर प्रजातांत्रिक गणराज्य के रूप में भारत ने अपने नागरिकों को समता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया है.

हमारा संविधान हमें दुनिया के अन्य प्रजातांत्रिक देशों से अलग करता है. क्योंकि भारत ने आज के दिन जो संविधान लागू किया ऐसा वृहद संविधान दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं है. हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जो अपने नागरिकों के मूलभूत अधिकारों के साथ उनके कर्तव्यों की भी व्याख्या करता है.

हमारे पूर्वजों ने हमें जो संविधान दिया, वह महज एक किताब नहीं, बल्कि न्याय, स्वतंत्रता और समानता की गारंटी है. लेकिन आज दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारे इस गौरवशाली संविधान पर लगातार प्रहार किये जा रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और जनता की आवाज को दबाने की कोशिशें सुनियोजित तरीके से हो रही है.

साथियों प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले दो वर्षो में अलोकप्रिय साबित हो चुकी है जो मोदी की गारंटी के नाम पर 2023 के विधानसभा चुनावों में लोक लुभावने वादे कर सत्ता में आई थी. भाजपा ने दो वर्षों में अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश समूचे भारत देश में ’’धान का कटोरा’’ के नाम से विख्यात है. यहां के किसान अपने खून पसीने से खेतों को सींच कर धान की पैदावार करते है, अधिकांश किसानो के द्वारा कर्जा लेकर खेती का कार्य किया जाता है. कांग्रेस की सरकार ने 16 लाख 80 हजार किसानों का 6100 करोड़ का कर्जा एक बार में ही माफ किया था, परन्तु वर्तमान की भाजपा सरकार ने किसानों का कर्जा माफ तो नहीं किया, परन्तु किसानों को परेशानियों के दलदल में डालकर आत्महात्या करने पर मजबूर कर दिया है.

कांग्रेस की सरकार ने 2018 के घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का धान 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा था तथा अंतिम बार धान की खरीदी 2870 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की गयी थी, परन्तु वर्तमान की भाजपा सरकार ने धान की अंतिम खरीदी मात्र 2369 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की है, जिससे किसानो को सीधा-सीधा आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है.

धान खरीदी केन्द्रों में किसान अपना धान बेचने के लिये दिन-रात चक्कर लगाते-लगाते थक कर चुर हो जाता है लेकिन उसका धान न तो समय पर बिक पा रहा है और न ही किसान को उसके धान का सही समय पर सही मूल्य एवं भुगतान मिल पा रहा है.

भाजपा की सरकार में लाखों क्विंटल धान सड़ कर बर्बाद हो रहा है तथा करोड़ों रूपये के धान को चूहां के द्वारा खा जाने का बेशर्मीपूर्वक दावा किया जा रहा है, राज्य के खजाने एवं किसानों के मेहनत की इतनी बर्बादी इसके पूर्व कभी भी नहीं हुयी है.
साथियों भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि राज्य की 1.25 करोड़ विवाहित माहिलाओं को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रूपये महीना दिया जायेगा. परन्तु वर्तमान में हकीकत ये है कि प्रदेश की मात्र आधी माहिलाआें को ही महतारी वंदन की राशि मिल पा रही है, शेष विवाहित महिलायें आज भी महतारी वंदन योजना की राशि का इंतजार कर रही है.

साथियों भाजपा ने 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, परन्तु आज 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी राज्य के युवा नौकरी एवं बेरोजगारी भत्ते तक के लिये तरस रहे है.

राज्य के बेरोजगार युवा भाजपा के वादे के अनुसार 57 हजार शिक्षकों के खाली पदों पर आज भी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे है तथा 4.5 लाख से अधिक विभिन्न अनियमित कर्मचारी अपने नियमितीकरण की राह देख रहे है, माना तुता में स्थित धरना स्थल रोज भाजपा की वादा खिलाफी के विरोध में किये जा रहे आंदोलनों एवं आमरण अनशनों का गवाह बन रहा है.
साथियों बिजली के दामों में मनमानी बढ़ोत्तरी कर तथा 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना बंद कर भाजपा सरकार ने आमजनता को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है. वर्तमान समय में बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण राज्य का गरीब एवं माध्यम वर्ग बिजली का बिल पटाने में अपने आप को अक्षम महसूस कर रहा है.

साथियों कांग्रेस की सरकार ने दुरस्थ अंचलों में शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की थी तथा गरीब प्रतिभाशाली छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्ता पूर्ण निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आत्मानंद स्कूलों की स्थापना की थी, परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा आत्मानंद स्कूल को संसाधन विहिन कर उन्हे बंद करने की साजिश की जा रही है. इन 2 सालों में एक भी नये स्कूल खोलने के स्थान पर युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10463 स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

साथियों कांग्रेस की सरकार में राज्य के आम एवं गरीब लोगों को उच्च गुणवत्तापूर्ण दवाईयां कम दामो में उपलब्ध करायी जाती थी, परन्तु वर्तमान में आलम ये है कि आम एवं गरीब जनता को नकली दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है तथा सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप राज्य की जनता परेशानी का सामना करने पर मजबूर है.
साथियों भाजपा सरकार ने दो सालों में जमीन की गाइड लाइन की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है जिसके परिणाम स्वरूप आम जनता सड़कों पर संघर्ष करने पर मजबूर है क्योंकि जमीन खरीदने एवं बेचने में उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

साथियो प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है कि राज्य में आम नागरिक, व्यापारी, महिलायें कोई भी सुरक्षित नही है, यहां तक की राजधानी रायपुर में भी लुट, डकैती, बलात्कार, अपहरण एवं हत्यायें आम हो चुकी है एवं सरकार इन्हे रोकने में नाकाम साबित हो चुकी है.
साथियों राज्य के जल, जंगल एवं जमीन सरकार अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों सौंप रही है, हसदेव से लेकर तमनार के जंगलों की बेतहाशा कटाई की जा रही है तथा बस्तर में बैलाडीला की खदानों को सरकार ने अपने मित्रों को समर्पित कर दिया है.

साथियों भाजपा सरकार 2 वर्षो में अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पायी है बल्कि इसके विपरीत कांग्रेस सरकार के समय चलायी जा रही 17 जनकल्याणकारी योजनाओं को भी इसने बंद कर दिया है एवं कुछ योजनाओं का नाम बदलने का कार्य भी इनके द्वारा किया गया है. साथियों चिंताजनक है कि देश के प्रजातंत्र की नींव भारत की चुनाव प्रणाली को दूषित करने का षड्यंत्र उन्हीं के द्वारा किया जा रहा है जिनके पास इसको सुरक्षित करने की जिम्मेदारी है. आज चुनाव की निष्पक्षता के साथ मतदान का अधिकार भी छीनने की कोशिशें की जा रही है. मतदान का अधिकार, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव भारत के प्रजातंत्र की मूल आत्मा है. ऐसे समय कांग्रेस पार्टी की भूमिका देश के लोकतंत्र और भारत के संविधानिक मूल्यों को बचाने के लिये और भी बढ़ जाती है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने भारत में वोट चोरी और मतदाता सूची में की गयी गड़बड़ियो को प्रमाणित तरीके से उजागर किया है. हमें गर्व है कि अपनी इस जिम्मेदारी को हमारा नेतृत्व भली-भांति समझता है. हमारी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, हमारे वर्तमान अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस, भारत के लोगों की आवाज लगातार उठा रही है.
साथियों मोदी सरकार मजदूरों का रोजगार छीनना चाहती है. मोदी सरकार ने “सुधार“ के नाम पर झांसा देकर लोकसभा में एक बिल पास करके दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना ’’मनरेगा’’ को खत्म कर दिया है. ’’मनरेगा’’ बंद करने से ग्रामीण क्षेत्र में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न होगा. ’’मनरेगा’’ केंद्रीय कानून था, जिसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती थी तथा राज्य 10 प्रतिशत राशि प्रदान करता था,  परन्तु अब केंद्र और राज्य का हिस्सा क्रमशः 60-40 का हो जाएगा, पहले मैचिंग ग्रांट 50 प्रतिशत राशि राज्य जमा करेगी, तत्पश्चात् केंद्र सरकार राशि जारी करेगी, राज्यों की वित्तीय स्थिति सर्वविदित है. इस बिल से आने वाले समय में ’’मनरेगा’’ योजना समाप्त हो जाएगी.

साथियों यह महात्मा गांधी की सोच को खत्म करने और सबसे गरीब भारतीयों से काम का अधिकार छीनने की जानबूझकर की गई कोशिश है. अब तक ’’मनरेगा’’ संविधान के आर्टिकल 21 से मिलने वाली अधिकारों पर आधारित गारंटी थी. परन्तु अब नये बिल ने इसे एक सशर्त, केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित की जाने वाली योजना में बदल दिया है.
कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मनरेगा बचाओ संग्राम चला रही है. छत्तीसगढ़ में भी हम लगातार मनरेगा बचाओ के तहत आंदोलन कर रहे है जिसके तहत प्रदेशस्तरीय मौन प्रदर्शन, पत्रकारवार्तायें आयोजित किया गया है तथा प्रदेश के अनेकों स्थानों में पदयात्रायें आयोजित की जा रही है. हमारा यह मनरेगा बचाओ संग्राम पूरे फरवरी माह तक चलेगा. कांग्रेस गरीबों, मजदूरों की लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध है.

साथियों एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार जनता की आवाज बुलंद कर रही है. हम सड़क से लेकर सदन तक मजबूत विपक्ष के रूप में सरकार को आईना दिखा रहे है. हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों के हितों के लिए संघर्ष करना तथा देश एवं प्रदेश की जनविरोधी सरकार को बेदखल कर एक लोक जनकल्याणकारी सरकार का गठन करना है. इस लक्ष्य की प्राप्ति तक जनहित में हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा.