April 19, 2025

Blog


निजी स्कूलों में पुस्तकों के मूल्य निर्धारण के लिए पूर्व विधायक उपाध्याय ने मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र

रायपुर- कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. उपाध्याय निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पुस्तकों के मूल्य निर्धारण की मांग की है.

विकास उपाध्याय ने अपने पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर द्वारा निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पुस्तकों के मूल्य निर्धारण के लिए आदेश जारी किया गया है, जिसमें कक्षा 1 से 2 तक 800 रूपये, कक्षा 3 से 4 तक 900 रूपये, कक्षा 5 के लिए 1000 रूपये एवं कक्षा 6 से 8 तक 1200 रूपये की राशि सुनिश्चित की गई है, उसी आदेश को आधार मानकर उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी निजी स्कूलों की पुस्तकों के मूल्य निर्धारण के लिए राज्य के मुखिया से निवेदन किया है.

उपाध्याय ने कहा कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर द्वारा निकाले गए मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवारों एवं  शिक्षाहित में इस आदेश को आधार मानकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के निजी विद्यालयों में भी पुस्तकों के मूल्यों के निर्धारण हेतु एक आदेश तत्काल निकालने की कृपा करें,जिससे छत्तीसगढ़ के निवासियों के भी इसका लाभ मिल सके.