
राहुल गौतम राजनांदगांव- शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के सपना साकार करने किरायेदार के रूप में निवासरत परिवारों को शासन की मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाना है. योजना का लाभ देने निकाय क्षेत्रांतर्गत निर्मित एवं निर्माणाधनी आवासों में प्रति आवास की दर से लागत मूल्य पर अधिकतम 3 लाख 2 हजार 2 सौ 13 रूपये एवं न्यूनतम 2 लाख 67 हजार 9 सौ 71 रूपये में आवास उपलब्ध होगा. योजना का लाभ लेने पात्र आवेदकों को ऋण देने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने कक्ष में बैंक एवं फायनेंस कम्पनी के अधिकारियों की बैठक बुलाकर आवास ऋण प्रदान करने चर्चा की.
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सभी बैंकरों से कहा कि मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत आवास हेतु आवेदकों की सूची आप लोगों को दी जायेगी, उक्त सूची के आधार पर आप आवेदकोें से चर्चा कर उन्हें आवास हेतु ऋृण उपलब्ध करा सकते है. उन्होंने कहा कि ऋण उपलब्ध कराने के लिये एक लोन मेले का आयोजन भी निकाय द्वारा कराया जायेगा. जिसमें सभी बैक के प्रतिनिधि अपनी सुविधा अनुरूप अपने बैक से नियमानुसार ऋण पात्र आवेदक परिवार को प्रदान कर सकते है. बैठक में सभी बैक के प्रतिनिधियों ने अपने अपने योजनांतर्गत अन्य निकायों में इस संबंध में ऋण प्रदान करने के सकारात्मक अनुभव बताकर ऋण देने स्वीकृति प्रदान किये.
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एएचपी के आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने बैंकरों के बैठक से पूर्व 258,272, 870 एवं 259 यूनिट आवासों के निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण करने संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित किया गया, ताकि आवास योजना का लाभ नागरिकों को मिल सके. बैठक में पंजाब नेशनल बैक, एच.डी.एफ.सी. बैक, बंधन बैंक, ए.यू. स्माल फायनेंस बैक, आधार हाऊसिंग फायनेंस बैक, आवास फायनंेस बैक, जना स्माल फायनेंस बैक, स्वतंत्र माईग्रो हाऊसिंग फायनेंस बैक के अधिकारी तथा आवास योजना के सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी सिविल एक्सपर्ट अंकुर मिश्रा, सामाजिक विशेषज्ञ ललित मानकर उपस्थित थे.