January 27, 2026

Blog


संस्कारधानी राजनांदगांव में पत्रकारों की एकजुटता का एक सशक्त उदाहरण उस समय देखने को मिला.जब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 10 एकड़ में निर्मित पत्रकार आवासीय परिसर के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए.गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में उन्होंने 3 करोड़ 79 लाख 91 हजार रुपये की लागत से बने पत्रकार आवासीय परिसर का लोकार्पण किया तथा 49 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पानी टंकी, सम्पवेल एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव का गौरवशाली इतिहास रहा है. और आज उसमें एक नया अध्याय जुड़ रहा है.उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है.और उनकी कलम गणतंत्र को पोषित व पल्लवित करती है.उन्होंने बताया कि 141 पत्रकारों को अपने जीवन का सबसे बड़ा सपना—अपना घर—यहां साकार होने जा रहा है.
डॉ. सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए राजनांदगांव के पत्रकारों की एकजुटता एक अनुकरणीय उदाहरण है. उन्होंने परिसर में दो हाई मास्ट लाइट तथा एक सड़क निर्माण की भी घोषणा की.यह आवासीय परिसर रानी सूर्यमुखी देवी के नाम से जाना जाएगा.

वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार बिरादरी के सामूहिक प्रयास और शासन के सहयोग से यह सपना साकार हुआ है.उन्होंने कहा कि राजनांदगांव के पत्रकारों ने यह सिद्ध कर दिया है. कि एकजुट होकर रहना और जीवन को संवारना संभव है.
औद्योगिक प्रतिष्ठान एबीस के प्रमुख एवं समाजसेवी बहादुर अली ने कहा कि 141 पत्रकारों का एक साथ रहना पत्रकारिता को पारिवारिक रिश्तों में बदल देगा.उन्होंने घोषणा की कि जिन पत्रकारों का आवास तीन वर्षों में पूर्ण होगा, उन्हें एबीस की ओर से एयर कंडीशनर की सुविधा प्रदान की जाएगी.प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने कहा कि आपसी समन्वय, सकारात्मक सोच और सहयोग से यह परियोजना संभव हो सकी है.वहीं प्रेस क्लब हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष मिथलेश देवांगन ने बताया कि पानी, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य तेजी से किया जा रहा है.और छह माह में कॉलोनी पूरी तरह विकसित हो जाएगी.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,प्रदीप गांधी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री वीरेंद्र बहादुर ने किया.