
फ्लिपकार्ट से मंगाया था चाकू
बलौदाबाजार- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने अंधे कत्ल के मामले का खुलासा किया है. ग्राम परसाभदेर में पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती मृतक ज्ञानेश मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. मामले का खुलासा करते हुए एस एस पी विजय अग्रवाल ने बताया कि ज्ञानेश मिश्रा की एक दिन पूर्व हत्या हुई थी. मृतक द्वारा आरोपियों को सुनसान जगह में खड़े रहने का कारण पूछना और विवाद करने से नाराज होकर आरोपियों द्वारा मृतक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार की हत्या कर दी गई. घटना में प्रयुक्त चाकू को फ्लिपकार्ट से मंगाया गया था. मुख्य आरोपी साहिल गेण्डरे का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है. FSL टीम की रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिले महत्वपूर्ण साक्ष्य से आरोपियों के संबंध में सुराग मिला.आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
आरोपियों के नाम
- साहिल गेण्डरे उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 13 मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली
- अमोन मारिस पीटर उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली