![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/बोलेरो-हादसे-का-शिकार.jpg)
महाकुंभ से स्नान कर छत्तीसगढ़ लौट रहे बोलेरो हादसे का शिकार, 4 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
सोनभद्र- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र बभनी के दरनखाड़ के पास शनिवार (8 फरवरी) की रात भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर बोलेरो में सवार श्रद्धालु छत्तीसगढ़ लौट रहे थे.
सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया. डॉक्टर ने जांच के बाद लक्ष्मीबाई (30), अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रूक्मणी यादव (56) को मृत घोषित कर दिया. रामकुमार यादव (33), दीलीप देवी (58), अभिषेक यादव (6), अहान यादव (4), योगी लाल (36), हर्षित यादव (ढाई वर्ष) और सुरेन्द्री देवी (32) घायल हैं. सभी 7 घायलों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.