
57 ग्राम पंचायतों में कुल 742 वार्डों में से 548 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न
मोहला – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला के 57 ग्राम पंचायतों में कुल 742 वार्डों में से 548 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ. यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है जो ग्रामीण क्षेत्र में आपसी सामंजस्य और सहयोग का प्रतीक है.
विशेष रूप से रामगढ़ ग्राम पंचायत ने इतिहास रच दिया है. यहां पूरे पंचायत बॉडी, सरपंच से लेकर पंच तक के सभी पद निर्विरोध चुने गए. रामगढ़ ग्राम पंचायत के इस निर्णय को ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग और एकजुटता का परिणाम माना जा रहा है. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मोहला क्षेत्र में इस प्रकार का शांतिपूर्ण और निर्विरोध निर्वाचन ग्रामीण समाज में आपसी विश्वास और सामंजस्य को दर्शाता है. निर्विरोध चुने गए प्रतिनिधियों ने ग्रामीण विकास और समृद्धि के लिए अपने प्रयासों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है. यह परिणाम पंचायत राज व्यवस्था की सफलता और ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति बढ़ते विश्वास को उजागर करता है. उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्वाचन में भी यह ग्राम पंचायत निर्विरोध संपन्न हुआ था.