
रामायण मंडली के सदस्यों से भरी स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, हादसे में पति-पत्नी की मौत
बालोद- जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मुजगहन और खामतराई बीच भीषण सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक हुआ कि स्कॉपियों की सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई. वही गंभीर रूप से घायालों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मनकी के रामायण मंडली के सदस्य रामचरित मानसगान का कार्यक्रम देकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. मृतक दंपत्ति के दोनों बच्चों की हालत भी गंभीर है. हादसे में मनकी गांव के निवासी पुरषोत्तम यादव 43 वर्ष और उनकी पत्नी जानकी यादव 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के दोनों बच्चे हर्ष यादव और वीणा यादव गंभीर रूप से घायल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.