
मुकेश चंद्रकार के परिजनों को 10 लाख देगी सरकार, पत्रकार भवन का होगा निमार्ण
रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगे और इसके साथ ही उनके नाम से एक पत्रकार भवन का निर्माण की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और किसी भी संकट के समय सरकार उनके साथ खड़ी है.