
सुपेला फ्लाईओवर पर पिकअप ट्रक में जा घुसी, चालक घायल
दुर्ग- नेशनल हाइवे सुपेला फ्लाईओवर पर आज सुबह नागपुर से आ रही पिकअप ट्रक से भिड़ गई. हादसे में पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस पेट्रोलिंग ने ट्रक में फंसी पिकअप को फ्लाईओवर से नीचे उतरवा कर साइड किया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा चंद्रा-मौर्या टाकीज के पास हादसा हुआ है. नागपुर से संतरा व अनार लोड कर पिकअप क्रमांक एमएच 30 बीडी 5621 पावर हाउस फलमंडी जा रही थी. इसी दौरान फ्लाईओवर पर सामने से जा रही ट्रक क्रमांक एमएच 12 एनएक्स 1974 को पीछे से पिकअप ने ठोकर मार दी. बताया जा रहा है कि पिकअप चालक को हल्की झपकी आने से यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.