
दुर्ग पुलिस की आधीरात रेड, जुआ खेलते 16 जुआरी गिरफ्तार, 2.29 लाख जब्त
दुर्ग- दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छावनी, जामुल और खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में देर रात छापेमारी कर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं जुआरियों के पास से 2.29 लाख रुपये नगद, तीन कारें, तीन स्कूटी और तीन मोटर सायकल जब्त किए गए हैं.
इस छापेमार कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यहां जुए की फड़ है. उन्होंने इसकी जानकारी एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी. एसपी के निर्देश पर सीएसपी छावनी टीआई चेतन चंद्राकर, जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय और खुर्सीपार के टीआई अम्बर भारद्वाज के साथ रेड मारने निकले. इस दौरान पुलिस आधिकारियों और टीआई की टीम रात करीब 11 बजे शारदा चौक चरोदा पहुंची. वहां उन्होंने एक घर में छापेमारी की तो अंदर 16 जुआरी ताश पत्ती से जुआ खेलते पकड़ाए. पुलिस ने सभी को अंदर ही गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 29 हजार रुपये और ताश पत्ती को जब्त किया.
गिरफ्तार आरोपी
- पंकज शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी संगम चौक चरोदा बस्ती,
- आकाश यादव पिता रामप्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी प्रगति नगर चरोदा,
- वेंकट रमना पिता नरसिम्हा उम्र 48 वर्ष निवासी जोन 01, रेल्वे कालोनी चरोदा,
- बी. नारायण पिता बी. गणेश उम्र 50 वर्ष निवासी जोन 01, रेल्वे कालोनी चरोदा,
- अनिल वैध पिता मनीराम वैध उम्र 40 वर्ष निवासी समता कालोनी चरोदा,
- गणेश प्रसाद पिता केसरी प्रसाद उम्र 46 वर्ष निवासी इंदिरा नगर चरोदा,
- शैलेष यादव पिता संतराम यादव उम्र 33 वर्ष निवासी प्रगति नगरं जोन 01 चरोदा,
- उस्मान अली पिता मुस्ताक अली उम्र 42 वर्ष निवासी आदर्श नगर चरोदा,
- संजीव कुमार महतो पिता रघुवीर महतो उम्र 40 वर्ष निवासी गणेश चौक चरोदा,
- तुषार सावंत पिता एम. सावंत उम्र 58 वर्ष निवासी पदुमनगर भिलाई 03,
- 1.ए. सुधाकर पिता ए. राजकुमार उम्र 38 वर्ष निवासी इंदिरा नगर चरोदा,
- टी. रामेश्वर राव पिता स्व. टी. भगवान उम्र 49 वर्ष निवासी दादर रोड ओमन ट्रेडर्स के बाजू चरोदा,
- नीलकंठ साहू पिता पुषउ राम साहू उम्र 55 वर्ष निवासी नूतन चौक भिलाई 03,
- शैलेन्द्र खरे पिता बी. एल. खरे उम्र 48 वर्षे निवासी इंदिरा नगर चरोदा,
- एम. जानी पिता एम. जोसफ उम्र 32 वर्ष निवासी जोन 01 चरोदा,
- एम. नरेश पिता एम. रामलू उम्र 48 वर्ष निवासी इंदिरा नगर चरोदा.