
तीनों महिला नागपुर महाराष्ट्र की निवासी
रायपुर- चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नागपुर अंतर्राज्यीय महिला गिरोह के 3 सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह की महिलाएं भीड़ भाड़ जगहों और भीड़ वाली सवारी वाहनों पर टार्गेंट कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. तीनों महिला नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली है.
प्रार्थिया पुष्पा ध्रुव ने थाना पुरानी बस्ती में शिकायत दर्ज कराया कि वह अपने पति के साथ पंडरी जाने भाठागांव चौक में आटो में बैठे तथा प्रार्थिया अपने झोला के अंदर एक छोटा पर्स जिसमें नगदी रकम 14,000/रू. एवं कुछ चिल्हर पैसे भी रखीं थी. भाठागांव चौक के थोड़ा आगे पहुंचे थे कि वहीं पर 03 महिलाएं आकर आटो में बैठी जो आपस में मराठी भाषा में बात कर रहे थे. बस स्टैण्ड के पहले हनुमान मंदिर के सामने तीनों महिला उतर कर चलीं गई. प्रार्थिया एवं उसका पति शास्त्री चौक में उतरकर आटो का किराया देने के लिये अपने झोला में रखे पर्स को ढूंढी तो झोला में रखा मेरा पर्स एवं उसमें रखें रूपये नहीं था एवं तीनांे महिला के उतरने के बाद आटो में कोई और सवारी नहीं बैठे थे. अज्ञात तीनों महिलाओं ने प्रार्थिया का पर्स जिसमें नगदी रकम था को चोरी कर ले गयी, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 333/24 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया एवं उसके पति सहित आटो चालक से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. आटो में जिन मार्गो में गये थे उन मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को भी खंगालकर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के साथ ही पतासाजी करने के प्रयास किये जा रहे थे.
टीम के सदस्य अज्ञात महिला आरोपियों की पतासाजी कर रहे थे, इसी दौरान प्रार्थिया द्वारा बताये महिलाओं के हुलिये से मेल खाता तीन महिलाओं को पुरानी बस्ती के लाखेनगर चौक पास देखा गया, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा महिलाओं से पूछताछ करने पर अपना नाम शिल्पा उमे, रुचि बिसने एवं मनीषा बिसने निवासी नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया गया. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया. जिस पर तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 5,700/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में कार्यवाही किया गया.
यह नागपुर महाराष्ट्र का महिला गिरोह है, जो त्यौहारी सीजन को देखते हुए रायपुर सहित अन्य जिलों/राज्यों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिक्री करने के नाम से आते है, तथा ऐसे सवारी वाहन अथवा भीड़-भाड़ वाले स्थाऩ को चिन्हांकित करते है जिनमें व्यक्तियों की संख्या अधिक रहती है तथा वे लोग भीड़ का फायदा उठाकर मौका पाकर व्यक्तियों के पर्स, नगदी रकम, सोने का चैन, मोबाईल फोन सहित अन्य कीमती वस्तुओं को चोरी कर फरार हो जाते है.