आरंग मॉब लिंचिंग के फरार आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही पुलिस: धनंजय सिंह
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर आरंग मॉब लिंचिंग के फरार आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरंग मॉब लिंचिंग की घटना को एक महीने होने जा रहा है और अब तक घटना के फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. राज्य सरकार घटना में मारे गए तीन लोगों के परिजनों को न्याय नहीं दिला पा रही है. घटना की जांच के लिए एसआईटी गठन किया गया था और मात्र दो लोगों की गिरफ्तारी हुई जिसका संबंध भाजपा के अनुषांगिक संगठनों से रहा है और घटना में 15 से 20 लोगों की शामिल होने की बात सामने आई थी और अब तक उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है, इसका जवाब गृह मंत्री को देना चाहिए?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार अपने अनुषांगिक संगठनों के दबाव में आरोपियों को पनाह दे रही है, एसआईटी को काम करने नहीं दे रही है. इसलिए घटना के फरार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. प्रदेश में लायन आर्डर इतना खराब है कि पुलिस अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रही है. मारे गए लोगों के परिजनों को न्याय नहीं दिला पा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कानून के हाथ में ही बेड़िया लगा दी है और अपराधियों को बचाने के लिए दबाव बना रही है यह सरकार पूरी तरीका से अराजक हो चुकी है. अपराधियों के साथ भाजपा नेताओं का क्या रिश्ता है, अब जनता के बीच खुलासा हो गया है, अपराधी कानून को मुंह चिढ़ा रहे और पुलिस तमाशा बिन बने देख रही है. ऐसे में आम जनता की रक्षा पुलिस कैसे करेगी, जब सरकार ही पुलिस को काम करने नहीं देगी. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मॉब लीचिंग के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना का षड्यंत्र रचने वालों की सोच पर कड़ा प्रहार हो और राज्य के माथे पर फिर ऐसा कलंक ना लगे और कानून मुस्तैदी से अपना काम कर सके.