चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री और पवन कल्याण को उप मुख्यमंत्री बनने पर सीएम साय ने दी बधाई
रायपुर- तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ चंद्रबाबू नायडू ने आज यानी की बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नायडू चौथे बार राज्य के सीएम बने हैं. उन्हें विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. वहीं पवन कल्याण ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
वहीं तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री और पवन कल्याण को उप मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी. साय ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा है कि, चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और पवन कल्याण को उप मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राज्य में नवगठित एनडीए सरकार में निश्चित ही आंध्र प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी. श्री वेंकटेश स्वामी से कामना करता हूँ कि यह राज्य विकास के हर मानकों पर खरा उतरे और लोगों के जीवन में खुशहाली का संचार करें.
https://x.com/vishnudsai/status/1800808381105782791