रंग छत्तीसगढ़ के संचालक खुमेश साहू हुए सम्मानित

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ मंच संचालक समिति के द्वारा प्रतिभावान व्यक्ति समारोह में रंग छत्तीसगढ़ के संचालक खुमेश साहू को लोक परम्परा को समेट कर चलने और छत्तीसगढ़ संस्कृति में एक नया पहचान देने और अपनी धरोहर को छत्तीसगढ़ में फैलाने के लिए बेस्ट लोक नृत्य संस्था के रूप में इस्पेक्टर तरुणा साहू,मिरअली मिर एवं छत्तीसगढ़ मंच संचालक समिति के द्वारा मोमेंट भेट कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस्पेक्टर तरुणा साहू एवं मीरअलीमीर ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उज्ववल भविष्य की कामना किए. इस बीच गणेश यदु मंच संचालक समिति के अध्यक्ष तीरथ यादव, रिमन साहू, छोटू सिंघोलिया, नरेश सोनवान आदि मंच संचालक समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे.
