
दृष्टिबाधित बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने 6 एनी स्मार्ट डिवाइस का किया वितरण
मोहला – कलेक्टर एस जयवर्धन के नेतृत्व में सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडिया द्वारा सीएसआर मद अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए जिले के शासकीय स्कूलों को थिंकर बेल लैब द्वारा निर्मित 6 एनी स्मार्ट डिवाइस प्रदाय किया गया है. यह उपकरण ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में विगत दिनों प्रदान किया गया. थिंकर बेल द्वारा विकसित एनी उपकरणों से लैस किया गया है. इस डिजिटल युग में दृष्टिबाधित छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उदेश्य से यह पहल शुरू की गई है. इस डिवाइस से बच्चों को ब्रेल लिपि पढ़ने में आसानी होगी.
पीपीआईए फेलो दिशा रावत ने बताया कि एनी स्मार्ट डिवाइस से दृष्टिबाधित बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. जिससे दृष्टिबाधित बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी. एनी स्मार्ट डिवाइस के माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चों को उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी. इस डिवाइस के माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चे डिजिटल युग में आधुनिक शिक्षा से जुड़ पाएंगे साथ ही साथ ब्रेल लिपि को सीख कर आत्मनिर्भर की ओर आगे बढ़ेंगे. जिस तरह अन्य बच्चे फाउंडेशनल लिटरेसी सिख रहे हैं उसी के तर्ज पर दृष्टिबाधित बच्चे भी ब्रेल लिपि की बुनियादी शिक्षा एनी स्मार्ट डिवाइस के माध्यम से सिख पाएंगे.
उल्लेखनीय है कि एनी स्मार्ट क्लास एक सेल्फ लर्निंग डिवाइस है, जो दृष्टिबाधित छात्रों को शिक्षित होने में सहायता करती है. इस डिवाइस के जरिए छात्र हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषाओं को सीख सकते हैं. स्मार्ट क्लास में टेलर फ्रेम, अबाकस, टाइप्स, इंटर प्वाइंट, वुडेन स्लेट, नंबर प्लेट व अन्य मशीनी उपकरण की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा बच्चों के लिए गेम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी आनंद उठा सकेंगे.